श्रेष्ठ जीवन के सूत्र
शीर्षक :- वेदना
करें जीवन में एक विचार
कैसे मिटे वेदना मन की हमार
रहते हैं प्रभु भावना में आज
दूषित ना करो इसको आज
प्रेम शांति दया परोपकार
प्रभु को अर्पण करें अपना सब कुछ आज
दिल भी रोता है आंखों से आंसू भी बहते हैं
होती है जब हिंसा जीवो के बीच आज
सीखें वेदना पढ़ना आज
तब सभी ग्रंथ है बेकार
तरंग होती है वेदना आज
जोड़ती है परमात्मा से हमें आज
दे जीवन में उन्हें उपहार
जिनके जीवन में नहीं है कोई आस
परिभाषा दूं वेदना कि आज
होती है पीड़ा जब अनंत अपार
कैसे पाएं मुक्ति वेदना से आज
करें वंदना विनय के साथ प्रभु से आज
Varsha_Upadhyay
30-May-2023 11:28 PM
बहुत खूब
Reply
Reena yadav
29-May-2023 04:15 PM
👍👍
Reply